Friday 1 May 2020

आत्मा

अंश है परमात्मा का
ज्यों सागर और बूंदे
माया की है इक नदी
मोह जीवनधारा है।
आत्मा का सच यही है
यही ज्ञान सारा है
घटाकाश है और नभ है
दोनों ही आकाश है
किन्तु घट की सीमा में
बंधा हुआ आकाश है।
सृष्टि के संदर्भ को
घट का अस्तित्व है
वस्तुतः दोनों
एक ही तत्व है।

No comments:

Post a Comment