Tuesday 1 December 2015

निखारो तुम

निखारो तुम

राह तकें हैं
चूड़ी झुमके लाली
बिंदी पायल ।
पहरेदार
प्रेम के विरह मे
पाषाण से हैं ।
चाँद सताए
सितारों की लड़ियां
अंगार सी हैं।
बिखरी लटें
उलझी भटकती
पलकें छुए।
रूठे काजल
हवाओं पे बिफरे
धीमे बहो री।
कांतिहीन है
साज श्रृंगार सब
निखारो तुम।

……..देवेन्द्र प्रताप वर्मा”विनीत”

No comments:

Post a Comment